यादें बचपन की (हरियाणवी)
जै आपानें भगवान कहवे के थामने के चाहिए तो आपा एके बात कहवाँगे के म्हारा बचपन लोट...पूरा देखें
जै आपानें भगवान कहवे के थामने के चाहिए तो आपा एके बात कहवाँगे के म्हारा बचपन लोटा दे, क्यूँकि बचपन आली ज़िंदगी होया ए इसी करदी ना टेन्शन ना किमे ओर ..पर दोस्तों वा ज़िंदगी तो दोबारा नहीं आ सकती पर हाँ उसने दोबारा तै याद करके महसूस करके खुश ज़रूर हो सका हाँ । आज की इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी मैं हम सब किमे भूलदे जावा हाँ ओर सारी हाण टेन्शन मैं जीवा हाँ । तो दोस्तों इस टेन्शन नें दूर करण स्टेज थारे खातर एक शो लेके आया है “यादें बचपन की “ वादा है दोस्तों शो देख के थारा सारा बचपन याद आ ज्यागा।